
File Photo of Firing on Meerut Medical College Deen
प्रयागराज. नैनी के एग्रीकल्चर पुलिस चौकी अंतर्गत हिग्गिन्स रेस्टोरेंट में पहुंचे दो युवकों ने मैनेजर से हिंदी गाने बजाने की मांग की, जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने गाना बजाने में असमर्थता जताई तो दोनों युवक हंगामा करने लगे और गाली- गलौज करते हुए मैनेजर के ऊपर गोली चला दिया। दोनों युवक ने मैनेजर को धमकी दी और वहां से फरार हो गया । मैनेजर की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार हिग्गिन्स रेस्टोरेंट में मैनेजर मो. मुमताज की ड्यूटी थी, इसी समय स्कूल प्रबंधक देवेंद्र पांडेय के बेटे अभिशांत पांडेय व एयरफोर्स के जवान राजेंद्र सिंह आनंद के पुत्र पारस सिंह आनंद पहुंचे और हिंदी गाने बजाने की मांग की। मैनेजर ने असमर्थता जताई तो दोनों लड़के हंगामा मचाने लगे। विरोध करने पर एक लड़के ने पिस्टल निकाल कर मैनेजर पर फायर कर दिया । हालांकि इस घटना में मैनेजर बाल- बाल बच गया । बाद में मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने थरवई के बेरूई गांव से अभिशांत पांडेय निवासी बेरूई, थरवई व पारस सिंह आनंद निवासी एडीए कॉलोनी ए ब्लॉक नैनी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ के बाद घटना में उपयोग में लाया गया पिस्टल भी बरामद कर लिया।
Published on:
31 Oct 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
