29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: दीपक मिश्रा की हत्या के बाद बवाल ,परिजनों का आरोप पुलिस हिरासत में हुई मौत

इकलौता बेटा था दीपक ,परिवार में कोहराम

2 min read
Google source verification
Ruckus after Deepak Mishra murder, accused of death in police custody

Big Breaking: दीपक मिश्रा की हत्या के बाद बवाल ,परिजनों का आरोप पुलिस हिरासत में हुई मौत

प्रयागराज | जिलें के नवाबगंज थाना अंतर्गत बुधवार की सुबह एक बार फिर दीपक मिश्रा का शव खेत में मिलने से भारी बवाल मचा गया है। परिजनों का आरोप है की दीपक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर गांव से बाहर हाईवे पर ***** जाम करने की जिद पर अड़े हैं। वहीं पुलिस उन्हें गांव से बाहर नहीं जाने दे रही है। इस बीच ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर शव रख दिया है। ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की और नोक झोंक भी हुई। सी ओ सोरांव अमित श्रीवास्तव सहित एसडीएम सौरव अनिल चतुर्वेदी गांव में मौजूद है गांव में भारी तनाव देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।


जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर की भीटी गांव के रहने वाले प्रमोद मिश्रा के इकलौते बेटे दीपक मिश्रा की हत्या हो गई है। दीपक मंगलवार की शाम से लापता था। बुधवार की सुबह लोग जब खेतों में काम करने के लिए गए तो दीपक काशव एक इंटर कॉलेज के पीछे धान के खेत में मिला। ग्रामीणों ने उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी दीपक की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दीपक के सर पर गंभीर चोट के निशान थे। दीपक की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया वहीं परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई है।

बताया जा रहा है कि दीपक मिश्रा मंगलवार से लापता था।उसके पिता और गांव के लोग दीपक की खोजबीन में जुटे हुए थे। लेकिन तभी परिवार वालों को पता चला कि दीपक पुलिस कस्टडी में है ।जिस पर मंगलवार की शाम आनापुर पुलिस चौकी के पिता ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि दीपक को पकड़ा गया है। सुबह छोड़ दिया जाएगा। लेकिन सुबह दीपक का शव मिलने से गांव वालों और परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई है। लेकिन पुलिस कह रही है इसी नाम के दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था यह दीपक नहीं था।

पुलिस के अनुसार

सीओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आनापुर पुलिस चौकी में गोकशी के मामले में कुछ लोगों को पुलिस थाने ले आई थी। उनसे पूछताछ की जा रही थी वहीं मंगलवार की शाम दीपक के परिजन भी उसका पता लगाने पुलिस चौकी आए थे। बाहर तैनात सिपाहियों सुने ने पूछा कि किसी को पकड़ा गया है। इस पर सिपाहियों ने हामी भरी लेकिन परिजनों ने किस को पकड़ा गया है, यह नहीं पूछा । उसके पिता दीपक मिश्रा की पकड़े जाने की कन्फ्यूजन में वापस चले गए। और पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगा रहे हैं। जबकि ऐसा नही है दीपक मिश्रा की मौत पुलिस कस्टडी में नही हुई है।