
यह तस्वीर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब की है।
Umesh Pal Murder case: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद लग रहा था कि दोनों की पत्नी शाइस्ता और जैनब सामने आ जाएंगी, लेकिन दोनों अभी तक सामने नहीं आई है। अब नई जानकारी सामने आ रही है कि दोनों इद्दत पर है। इसी वजह से पुलिस को दोनों की लोकेशन नहीं मिल रही है।
4 महीने, 10 दिन की होती है इद्दत
दरअसल, इस्लाम में जब किसी महिला के पति का इंतकाल हो जाता है तो बीवी को 4 माह 10 दिनों की इद्दत पूरी करनी होती है। इस दौरान महिला किसी भी गैर मर्द के सामने नहीं आती। ऐसे में घर से बाहर भी नहीं निकलतीं। बस नमाज, दुआएं और फातेहा में शामिल होती हैं। अतीक के करीबी और रिश्तेदार भी मान रहे हैं कि शाइस्ता और जैनब इद्दत में होगी। ऐसे में किसी भी शहर के किसी मकान में वह इद्दत का वक्त पूरा कर सकती है।
असद की फातेहा आदि की रस्म भी शाइस्ता करा सकती है शाइस्ता
घर से बाहर नहीं निकलने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने से शाइस्ता को पकड़ने परेशानी हो रही है। इस बीच शाइस्ता अतीक के चालीसवें की फातेहा भी करा सकेगी। चर्चा है कि अतीक-अशरफ के अलावा एनकाउंटर में मारे गए असद की फातेहा आदि की रस्म भी शाइस्ता करा सकती है।
बता दें कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक की पत्नी मोस्ट वांटेड शाइस्ता परवीन की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें दिल्ली, लखनऊ समेत कई राज्यों और शहरों की खाक छान चुकी हैं, लेकिन अभी अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। अब चर्चाएं हैं कि शाइस्ता परवीन बंद मकान में इद्दत पूरी कर रही है।
Updated on:
11 May 2023 06:08 pm
Published on:
11 May 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
