9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Atiq-Ashraf Murder: …तो इस वजह से पकड़ में नहीं आ रही शाइस्ता परवीन, यहां कर रही इद्दत!

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक और अशरफ की पत्नी शाइस्ता और जैनब का अबतक पता नहीं चल सका है। अतीक के करीबी और रिश्तेदार भी मान रहे हैं कि शाइस्ता इन दिनों इद्दत पर होगी। इद्दत की अवधि पूरी होने के बाद ही वह घर से बाहर निकलेगी।

2 min read
Google source verification
Shaista Parveen is doing Iddat after Atiq Ahmed Murder

यह तस्वीर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब की है।

Umesh Pal Murder case: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद लग रहा था कि दोनों की पत्नी शाइस्ता और जैनब सामने आ जाएंगी, लेकिन दोनों अभी तक सामने नहीं आई है। अब नई जानकारी सामने आ रही है कि दोनों इद्दत पर है। इसी वजह से पुलिस को दोनों की लोकेशन नहीं मिल रही है।

4 महीने, 10 दिन की होती है इद्दत
दरअसल, इस्लाम में जब किसी महिला के पति का इंतकाल हो जाता है तो बीवी को 4 माह 10 दिनों की इद्दत पूरी करनी होती है। इस दौरान महिला किसी भी गैर मर्द के सामने नहीं आती। ऐसे में घर से बाहर भी नहीं निकलतीं। बस नमाज, दुआएं और फातेहा में शामिल होती हैं। अतीक के करीबी और रिश्तेदार भी मान रहे हैं कि शाइस्ता और जैनब इद्दत में होगी। ऐसे में किसी भी शहर के किसी मकान में वह इद्दत का वक्त पूरा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: शाइस्ता की हमराज शबाना भी लापता, जेल में बंद माफिया ने दी थी परिवार का ख्याल रखने की जिम्मेदारी

असद की फातेहा आदि की रस्म भी शाइस्ता करा सकती है शाइस्ता
घर से बाहर नहीं निकलने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने से शाइस्ता को पकड़ने परेशानी हो रही है। इस बीच शाइस्ता अतीक के चालीसवें की फातेहा भी करा सकेगी। चर्चा है कि अतीक-अशरफ के अलावा एनकाउंटर में मारे गए असद की फातेहा आदि की रस्म भी शाइस्ता करा सकती है।

बता दें कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक की पत्नी मोस्ट वांटेड शाइस्ता परवीन की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें दिल्ली, लखनऊ समेत कई राज्यों और शहरों की खाक छान चुकी हैं, लेकिन अभी अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। अब चर्चाएं हैं कि शाइस्ता परवीन बंद मकान में इद्दत पूरी कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग