
saulat hanif with shaista parveen
उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रही अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दविश दे रही है। इस कड़ी में बुधवार (3 मई) को पुलिस रिमांड के दौरान माफिया अतीक के वकील सौलत हनीफ ने कई राज उगले हैं। हनीफ ने बताया कि उसे उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की पहले से ही जानकारी थी।
हनीफ ने ही असद को भेजी थी उमेश पाल की फोटो
13 अप्रैल को एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद को सौलत हनीफ (Shaulat Haneef) ने ही उमेश पाल की फोटो भेजी थी। असद (Asad) सौलत हनीफ को चाचा कहकर बुलाता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वकील सौलत हनीफ अतीक बहुत खास शख्स है। पुलिस की पूछताछ में सौलत हनीफ ने बताया की शुरुआती दौर में अतीक का लोहे का व्यपार था, लेकिन बाद में उसने रियल स्टेड के धंधे में हाथ ड़ाल दिया।
हनीफ वर्षों से रहा है अतीक अहमद का राजदार
बता दें कि हनीफ वर्षों से अतीक अहमद का राजदार रहा है। उसके पास अतीक और उसके परिवार की तमाम संपत्तियों और लेन-देन से जुड़ी तमाम अह्म जानकारियां हैं। पुलिस उसके जरिए ज्यादा से ज्यादा जानकारियां सामने लाने का प्रयास कर रही है।
Updated on:
04 May 2023 06:09 pm
Published on:
04 May 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
