30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के वकील हनीफ को असद बुलाता था चाचा, इसी ने शाइस्ता को भागने में की थी मदद !

उमेश पाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस रिमांड़ में लिए गए अतीक अहमद के वकील ने कई राज खोले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
shaista parveen

saulat hanif with shaista parveen

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रही अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दविश दे रही है। इस कड़ी में बुधवार (3 मई) को पुलिस रिमांड के दौरान माफिया अतीक के वकील सौलत हनीफ ने कई राज उगले हैं। हनीफ ने बताया कि उसे उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की पहले से ही जानकारी थी।

हनीफ ने ही असद को भेजी थी उमेश पाल की फोटो
13 अप्रैल को एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद को सौलत हनीफ (Shaulat Haneef) ने ही उमेश पाल की फोटो भेजी थी। असद (Asad) सौलत हनीफ को चाचा कहकर बुलाता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वकील सौलत हनीफ अतीक बहुत खास शख्स है। पुलिस की पूछताछ में सौलत हनीफ ने बताया की शुरुआती दौर में अतीक का लोहे का व्यपार था, लेकिन बाद में उसने रियल स्टेड के धंधे में हाथ ड़ाल दिया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बर्के में 3 महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट, पूछताछ जारी

हनीफ वर्षों से रहा है अतीक अहमद का राजदार
बता दें कि हनीफ वर्षों से अतीक अहमद का राजदार रहा है। उसके पास अतीक और उसके परिवार की तमाम संपत्तियों और लेन-देन से जुड़ी तमाम अह्म जानकारियां हैं। पुलिस उसके जरिए ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारियां सामने लाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान ने वीडियो बनाने के चक्कर में 300 की स्‍पीड से चलाई सुपरबाईक, मौत