
उमेश पाल हत्याकांड में पकड़े गए अतीक अहमद के कुछ गुर्गों पर पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस लगातार एक्शन में है। सूत्रों के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में गवाही देने के लिए अतीक के गुर्गे तैयार हो गए हैं। अतीक के उत्पीड़न के शिकार हुए गुर्गे अब पुलिस की शरण में हैं। यही कारण है कि पकड़े गए एक दर्जन से अधिक संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार, माफिया के कई करीबियों ने अतीक के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य मो. मुस्लिम ने अतीक के खिलाफ बगावत की है। उसने अतीक के दोनों बेटों समेत अन्य के खिलाफ अपहरण और रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह अतीक के बेटों के खिलाफ गवाही देने को तैयार है। इससे पूर्व उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शूटरों ने नफीस बिरयानी की कार इस्तेमाल की है। पुलिस ने नफीस और कार खरीदने वाले युवक को पकड़ा, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं किया मुकदमा
इसी तरह कसारी मसारी निवासी नूर और उसके मामा मुन्ना पर आरोप लगा था कि उमेश पाल की हत्या करने वाले तीन शूटरों को इन्हीं दोनों ने शरण दी थी। रात में चकिया में शूटर छिपे रहे। पुलिस ने नूर को पकड़ा, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, पुलिस ने अतीक के बेटे असद के दोस्त आतिन जफर के खिलाफ शरण देने की रिपोर्ट दर्ज की। आतिन पर आरोप था कि उसने असद का एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया, लेकिन पुलिस की एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है।
Updated on:
10 May 2023 10:31 pm
Published on:
10 May 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
