
शिक्षक भर्ती को फिर लगा झटका ,साढ़े तीन हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया रुकी
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग साढ़े तीन हजार पद खाली आए दिन नए नए निर्देश जारी होने के कारण शिक्षक भर्तियां लंबे समय से अटकी हुई है। उच्च शिक्षा के विशाल लेने दो रिक्त पदों पर भर्ती के विज्ञापन का अधियाचन भी तैयार किया था।
लेकिन भर्ती पदों के सत्यापन की व्यवस्था बदलने के कारण निदेशालय को फिर से नए सिरे से इसकी कवायद शुरू करनी होगी ऐसे में अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती के लिए एक बार फिर लंबे इंतजार का सामना कर रहा होगा।
उच्च शिक्षा निदेशालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए एक वर्ष पहले उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया था आयोग भर्ती विज्ञापन का विज्ञापन जारी करता उससे पहले ही निदेशालय ने यह अधियाचन वापस ले लिया इसके बाद नए सिरे से आरक्षण की समीक्षा शुरू हुई लेकिन इस बीच गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की गई।
निदेशालय ने फिर से आरक्षण का निर्धारण शुरू किया इसके लिए महाविद्यालयों से खाली पदों की सूचना दोबारा मांगी गई और गरीब सवर्णों के लिए 10 फ़ीसदी पद आरक्षित किए गए जिसके चलते एक बार फिर शिक्षक भर्ती को झटका लगा है पर अभ्यर्थियों को लंबे समय तक इंतजार करना होगा।
Published on:
28 Oct 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
