
उमेश पाल अपहरण केस में आज पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। पूर्व विधायक अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
अशरफ को जेल से पुलिस वैन में लेकर पुलिस की टीम अदालत परिसर पहुंची। पुलिस की वैन से अशरफ सफेद कपड़े पहने हुए उतरा। उसने एक बार ऊपर की तरफ देखा फिर कोर्ट की तरफ चल दिया।
अशरफ को कोर्ट के अंदर तक ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों ने रस्सियों से एक घेरा बनाया हुआ था। इस घेरे के बीच से ही अशरफ कोर्ट से अंदर ले जाया गया। इस दौरान अशरफ ने बायें कुछ लोगों को देखकर हाथ भी हिलाया।
2006 में हुआ था उमेश का अपहरण
उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस किया था। उमेश ने आरोप लगाया था कि फरवरी, 2006 में उसको किडनैप कर मारपीट की गई थी। इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।
Updated on:
28 Mar 2023 01:50 pm
Published on:
28 Mar 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
