27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल मर्डर: कौन है सदाकत खान, जिसके खिलाफ पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज DCP दीपक भुकर ने बताया है कि उमेश पाल SC थे। इसलिए केस में एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है।

2 min read
Google source verification
Umesh Pal Murder Case

उमेश पाल की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सदाकत खान(दायें)

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या में गिरफ्तार 9 आरोपियों में से एक के खिलाफ कोर्ट में पहली चार्डशीट दाखिल की है। पुलिस ने सदाकत खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने बाकी 8 आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही आरोप पत्र दायर करने की बात कही है।

सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्रिहारी ने बताया कि पुलिस शुक्रवार को सदाकत खान के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। पुलिस ने सदाकत पर IPC की धारा 147, 148, 149, 302), 307, 506, 34 और 120-बी के तहत आरोप पत्र दायर किया है।


हत्या के 3 दिन बाद हुआ था गिरफ्तार
सदाकत खान को उमेश की हत्या के 3 दिन बाद 27 फरवरी को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज में जिस हॉस्टल में वह रह रहा था, वहीं इस हत्या की योजना बनाई गई। पुलिस ने तब कहा था कि पूछताछ के दौरान सदाकत खान ने अपराध में शामिल कुछ लोगों के नाम लिए थे। पुलिस ने ये भी दावा किया था कि जांच के दौरान जब सदाकत को हॉस्टल ले जाया गया, तो उसने भागने की भी कोशिश की थी। इस कोशिश में वह घायल भी हुआ था।


कौन है सदाकत
सदाकत खान पुत्र शमशाद गाजीपुर जिले का रहने वाला है। उसने एलएलबी की है और कुथ दिन से इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम कर रहा था। वह शहर के ही मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रह रहा था। इसी कमरे से सदाकत को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया था। इसके बाद से सदाकत नैनी जेल में बंद है।

सदाकत खान के बारे में पुलिस का दावा है कि उसके हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में ही कमरे में बैठकर उमेश पाल मर्डर की पूरी साजिश रची गई। उमेश पाल के शूटर गुलाम के साथ सदाकत की अक्सर बैठकें होती थीं। अतीक के बेटों से सदाकत की दोस्ती होने की भी बात सामने आई। अतीक के बड़े बेटों के साथ उसकी तस्वीरें भी हैं।

भाजपा नेताओं से लेकर अखिलेश यादव तक के साथ तस्वीरें
सदाकत खान की कई बड़े नेताओं के साथ फोटो सामने आ चुके हैं। उमेश पाल मर्डर केस में नाम सामने आने के बाद उसकी अखिलेश यादव के साथ तस्वीरें सामने आई थीं। अखिलेश के साथ सदाकत की तस्वीरों को शेयर करते हुए भाजपा ने खूब हंगामा किया था। इसके बाद सपा ने BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो साझा की थी। सपा ने सदाकत को भाजपा का सदस्य बताया था।


यह भी पढ़ें: Lucknow News: खुदाई में निकले 105 साल पुराने चांदी के सिक्के, उठाते ही भाग खड़े हुए मजदूर