उमेश पाल मर्डर केस में यूपी STF ने नेपाल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यूपी STF ने कयूम अंसारी पर माफिया अतीक अहमद के बेटों और अन्य आरोपियों को नेपाल की सीमा पार कराने, उन्हे पनाह देने और नेपाल में ही कहीं छुपाने का आरोप लगाया है। कयूम को नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चन्द्रौटा से पकड़ा था। कयूम अन्सारी को सफेद रंग के बोलेरो जीप से ककहरवा सीमा नाका से भारत की तरफ लाया गया था। STF के चार अधिकारी ने लेनदेन की बात की और कयूम को गाडी में बिठाकर सीमा पार करा ले गए। सूत्रों के मुताबिक कयूम अन्सारी को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर थाने में रखा गया था कयूम से कुछ देर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद STF उसे अपने साथ कहीं और ले गई है।