29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में बवाल के बाद अघोषित कर्फ्यू का माहौल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, जावेद समेत 68 लिए गए हिरासत में, पूछताछ जारी

आरएफ की कंपनी रोडमार्च करने में जुटी है। बवाल में शामिल आरोपी जावेद की गिरफ्तारी कर ली गई है और पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बवाल के दूसरे दिन अटाला स्थित अन्य जगहों को छावनी में तब्दील कर दिया है। हर मूमेंट पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके साथ ही प्रयागराज एसएससी अजय कुमार और डीएम संजय खत्री मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। माहौल शांतिपूर्ण तो है लेकिन भीतर ही भीतर तनाव भी है।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज में बवाल के बाद अघोषित कर्फ्यू का माहौल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, जावेद समेत 68 लिए गए हिरासत में, पूछताछ जारी

प्रयागराज में बवाल के बाद अघोषित कर्फ्यू का माहौल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, जावेद समेत 68 लिए गए हिरासत में, पूछताछ जारी

प्रयागराज: जुमे के नमाज अदा नमाज अदा करने के बाद प्रयागराज में जमकर बवाल हुआ था। पत्थरबाजी के साथ ही आगजनी की गई थी। शुक्रवार को हुए बवाल को लेकर शहर के अटाला और नुरुल्ला रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही आरएफ की कंपनी रोडमार्च करने में जुटी है। बवाल में शामिल आरोपी जावेद की गिरफ्तारी कर ली गई है और पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बवाल के दूसरे दिन अटाला स्थित अन्य जगहों को छावनी में तब्दील कर दिया है। हर मूमेंट पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके साथ ही प्रयागराज एसएससी अजय कुमार और डीएम संजय खत्री मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। माहौल शांतिपूर्ण तो है लेकिन भीतर ही भीतर तनाव भी है।

संदिग्‍धों पर नजर, घरों में दुबके लोग

शुक्रवार को हुए बवाल को देखते हुए दूसरे दिन यानी शनिवार की सुबह से ही अटाला की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। किसी को भी उस तरफ आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके वीडियो नजर आने वाले संदिग्धों की खोजबीन की जा रही है। साथ ही साथ नजर आ रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस गलियों में गश्त कर रही है और घरों में लोग कैद हैं। इसके साथ ही सभी दुकानें बंद हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर के बाद प्रयागराज में हुआ पथराव: जुमे की नमाज के बाद की गई पत्थरबाजी, हालात बेकाबू

68 हिरासत में लिए गए, पूछताछ जारी

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले में जावेद पंप नामक व्‍यक्ति को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। इसके साथ अन्य 68 लोगों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। इस बवाल के पीछे किसका हाथ और कौन-कौन शामिल सभी पहलू पर जांच जारी है। इसके साथ साथ ही पकड़े गए आरोपियों की मोबाइल खंगाला जा रहा है। चैटिंग डिलीट किये गए हैं तो उनकी रिकबरी भी की जा रही है। अब तक 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान हुई है। इसके साथ ही जानकारी के अनुसार जावेद पम्प की बेटी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती है तो उसके गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। बवाल जितने भी आरोपी हैं सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।