27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा, बनाए गए 321 केंद्र, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर

कल से शुरू होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रयागराज जनपद में 321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में विभाजित कर सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की की सघन मानीटरिंग की जाएगी। परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा, बनाए गए 321 केंद्र, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर

कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा, बनाए गए 321 केंद्र, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर,कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा, बनाए गए 321 केंद्र, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर,कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा, बनाए गए 321 केंद्र, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर

प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में तैयारियों का जायजा लिया गया। परीषदीय परीक्षा-2022(हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट) को सकुशल नकलविहीन, निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के सभी 321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों की शुचिता के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के 03 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी स्तर के 08 जोनल मजिस्ट्रेट एवं खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्टैटिक मजिस्टेट व 01-01 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है।

यह भी पढ़ें: नकल के लिए लड़की ने जब अपनाई यह तरकीब, जाने फिर क्या हुआ

रखी जायेगी पैनी नजर

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की सघन मानीटरिंग की जायेगी। किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। परीक्षा के शुचिता प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम पुलिस कार्रवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी नजूल ने बताया कि पेयजल, शौचालय, बिजली, जनरेटर आदि की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी। वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि ड्यूटी पर लगाये गये सभी वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक अपने से सम्बंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेट के साथ बैठक करके सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पूर्ण करा लेंगे।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- शपथग्रहण के बाद लोक संकल्प पत्र लागू करने का होगा काम

इनपर विशेष नजर

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्र रखे गये अलमारियों के डबल लाॅक के एक सेट की 01-01 चाभियां शील्ड कराकर केन्द्र व्यवस्थापक के पास रखवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में स्टैटिक मजिस्टेट्स को भी स्पष्ट रूप से बताया गया कि डबल लाॅक खोले जाते समय केन्द्र व्यवस्थाक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया कि परीक्षा नकलविहीन कराना हम सभी केन्द्र व्यवस्थापकों दायित्व है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जायेगा।

परीक्षा केंद्रों में तैयारी पूरी

सीएबी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल केके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को परीक्षा केंद्र में तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है और साथ ही सफाई का विशेष ध्याम दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों के लिए सभी क्लास रूम के बाहर पेयजल का भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा में किसी भी तरह से असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया गया है।