21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी जल्द पहुंचेगा मानसून, फिर होगी गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग का पुर्वानुमान

UP Weather: अपने तय समय से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून एक सप्ताह देरी पर है और इस तरह कल यानी गुरुवार को केरल पहुंचा। इससे यूपी के मौसम पर क्या असर पड़ेगा और यूपी में मानसून कैसा रहेगा, IMD के जारी मैप से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
msg891835523-22145.jpg

UP Weather

UP Weather: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून केरल दस्तक दे चुका है। हालांकि अपने तय समय से एक सप्ताह देरी से कल यानी गुरुवार को मानसून केरल पहुंचा। इस घटना के बाद अब मानसून की सक्रियता अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में भी बढ़ती हुई देखी जा सकती है। जहां तक उत्तर प्रदेश की बात है तो यहां पर भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मानसून का इंतजार है ताकि कुछ राहत मिल सके।

मौसम विभाग के अनुसार 10 और जून को प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य अंचल में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। धूल भरी आंधी चलने की बात भी विभाग ने कही है। हालांकि 9 और 10 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश में कब मानसून आएगा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पूर्वानुमान हैं मोहम्मद दानिश जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में आम तौर पर 18 से 20 जून के बाद गोरखपुर से होते हुए प्रदेश में मानसून आता है पर फिलहाल मानसून के आने को लेकर तय तौर पर कुछ नहीं कह सकते. वैज्ञानिक ने कहा कि आने वाले तीन से चार दिन में मानसून जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा उसके हिसाब से यह साफ होता जाएगा कि प्रदेश में कब मानसून दस्तक देगा।

तेज आंधी और बारिश
फिलहाल, देखने वाली बात ये है कि अगले सप्ताह से यहां पर मानसून आने से पहले की स्थिति बननी शुरू हो गई और आने वाले 10 जून से प्रदेश के अलग अलग अंचलों में तेज आंधी आने और बारिश पड़ने के आसार हैं जो कि 14 जून तक जारी रह सकता है। अभी की स्थिति ये है कि लोग गर्मी से दो चार हो रहे हैं। प्रदेश के कुशीनगर और प्रयागराज शहर यहां के सबसे गर्म जगह रहे और दोनों ही जगहों पर गुरुवार को दिन का रिकॉर्ड किया गया टेंप्रेचर इस तरह रहा- कुशीनगर में 44 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा।