12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिंग करेगा यूपी का रियल सिंघम 

फिल्म में मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिरूद्ध सिंह 

3 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Apr 11, 2016

 anirudh singh

anirudh singh

इलाहाबाद. करीब छह फीट तीन ईंच की हाइट, गोरा रंग, आंखों पर स्टाइलिश काला चश्मा पहली नजर में वो देखने में किसी फिल्मी के हीरो जैसे ही दिखते हैं, लेकिन हकीकत में वो रील की जगह रियल लाइफ के हीरो हैं। हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अनिरूद्ध सिंह की। पुलिस में अपनी पर्सनालिटी के साथ ही अनिरूद्ध अपनी जांबाजी के लिए विख्यात हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक अनिरूद्ध अब तक 30 एनकाउंटर कर चुके हैं। इनमें संजय कोल जैसा कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जिसके सिर पर हत्या जैसे दर्जनों अपराध दर्ज हैं। अनिरूद्ध इन दिनों एक दक्षिण भारतीय फिल्म डाॅ चतुर्वेदी में लीड रोल में हैं।

पत्रिका से विशेष बातचीत में अनिरूद्ध ने बताया कि बचपन से मेरा सपना था कि मैं फिल्मों में काम करूं, लेकिन कैरियर बनाने की लगन की वजह मैं फिल्म में नहीं जा पाया। पढाई पूरी की और यूपी पुलिस में एसआई बन गया। इसके बाद एक्टिंग के लिए टाइम ही नहीं मिला।

anirudh singh

जमींदार पिता के बेटे अनिरूद्ध को बचपन से ही पेंटिंग और फोटोग्राफी का शौक था। अनिरूद्ध ने बताया कि बनारस में गन्स आॅफ बनारस की शूटिंग चल रही थी, मैं वहां डयूटी पर तैनात था। भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे देखा और मुझे फिल्म में काम करने का आॅफर दिया। बस वहीं से बचपन के सपने ने उड़ान भरनी शुरू कर दी।

अनिरूद्ध बताते हैं कि पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर अपराधियों के इंट्रोगेशन में पता चलता है कि उनके दिमाग में क्राइम का आइडिया कोई फिल्म देखकर आया था। इससे पता चलता है कि समाज पर फिल्मों का कितना असर होता है। मेरी कोशिश होगी कि कुछ अच्छे रोलकर जनता में पुलिस की रियल छवि सही बना सकूं।

अपराधी से मुठभेड़ में हुए थे घायल
अनिरूद्ध ने बताया कि 2005 में अपराधी झुन्ना राय से भिड़ंत के दौरान मेरे पेट में एक गोली लगी जो आर-पार हो गई। खून बहुत बह गया था। डाॅक्टरों ने भी दवा से ज्यादा दुआ की बात कही थी। तब मेरी वाइफ प्रेगनेंट थी। बडी मुश्किल से मेरी जान बची थी। बाद में सबने बताया कि बिल्कुल फिल्मी सीन बन गया था।

केपीयूसी में रहते थे अनिरूद्ध
फिलहाल इलाहाबाद क्राइम ब्रांच में तैनात अनिरूद्ध इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। पढाई के दौरान वे केपीयूसी हाॅस्टल में ही रहते थे। अनिरूद्ध बताते हैं कि विवि में सीनियर-जूनियर का रिश्ता बहुत मजबूत था। हम चाहते थे कि अपने सीनियर्स जैसे बन सकें और कुछ ऐसा करें कि हमारे जूनियर हमें अपना आइडियल बनाएं। बहुत खुशी है कि मैं कुछ ऐसा कर पा रहा हूं कि जिससे जूनियर्स मिलते हैं बहुत सम्मान देते हैं।

anirudh singh







फिल्म में सुलझाएंगे मर्डर मिस्ट्री
दक्षिण भारतीय फिल्म डाॅ चतुर्वेदी में अनिरूद्ध एक ऐसे हीरो की भूमिका निभा रहे हैं जो एक डाॅक्टर की मर्डर मिस्ट्री सुलझाता है। इस दौरान उसे बहुत सारे विलेन्स से निपटना पडता है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बकौल अनिरूद्ध यह पहली फिल्म है, जिसके कारण थोड़ा नर्वस हूं लेकिन उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगी। अब उन्हें तमिल फिल्म के अलावा और कई हिंदी धारावाहिक में काम करने का आॅफर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

image