19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 1 जून से पहले मौसम की ‘मार’, 56 जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट; आंधी, बारिश, ओले और वज्रपात का कहर

UP Weather Update: येलो अलर्ट के तहत आंधी पानी से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। वही आरेंज अलर्ट के तहत तेज तूफान से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।

2 min read
Google source verification
skymate_weather.jpg

यूपी में 1 जून तक जबरदस्त बारिश होगी।

यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार को पूरे प्रदेश में बादलों की लुकाछिपी पूरे दिन चल रही है। दो दिन हुई बारिश से अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, चार दिन मौसम ऐसे ही रहेगा, आंधी और बारिश के भी एक जून तक आसार हैं।

गर्मी से राहत, आंधी आने के आसार भी हैं
दूसरी ओर, दो दिन में 7.8 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई है। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार दिन तक मौसम कमोवेश इसी तरह रहेगा। बादल छाएंगे, तेज और हल्की बारिश हो सकती है। आंधी आने के आसार भी हैं। दो जून से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई तेज हवा
रविवार को राजधानी की सुबह चमकती धूप के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई तेज हवाओं ने धूल भरी आंधी से मौसम का रुख ही बदल दिया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश भर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी-तूफान आया है और लगभग पूरे प्रदेश में तेज बारिश दर्ज हुई है। अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है। रविवार के बाद प्रदेश के मध्य के हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी और छिटपुट बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: अगले 3 से 48 घंटे में इन 18 जिलों में होगी तूफानी बारिश, 60 किलोमीटर की रफ्तार से आएगी आंधी, IMD ने जारी किया Red Alert

इन जिलों में आंधी के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश भर के 60 से अधिक जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने के लिए अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव में आंधी-तूफान के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जानें क्या है आरेंज अलर्ट
वहीं, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, बांदा, बरेली, बिजनौर, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल, शामली और सुल्तानपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

येलो अलर्ट के तहत आंधी पानी से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। वही आरेंज अलर्ट के तहत तेज तूफान से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग