22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अगले दो दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना, तेजी आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश के बाद अब गर्मी अपना कहर ढा रही है। वहीं रविवार को कई जगहों पर तेज आंधी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification
UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update: प्री-मानसून का दौर खत्म हो गया है। और आज मानसून सीजन का चौथा दिन है। इसके बावजूद भी प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज यानी सोमवार को मौसम विभाग ने फिर से दिल्ली से सटे कुछ इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर अब कम होता दिख रहा है, लेकिन अब अरब सागर में अगले 48 घंटों के भीतर एक सिस्टम तैयार होने की संभावना है जो आने वाले कुछ दिनों में तूफान का रूप ले सकता है। IMD का कहना है कि जिस तरह की हलचल अरब सागर में देखने को मिल रही है, उससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह तूफान का रूप लेगा और जिसके कारण यूपी समेत पूरे देश में बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेगी। यदि तूफान बनता है तो उसका नाम बिपरजॉय होगा, जिसका नाम बंगाल ने दिया है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह तूफान मानसून को भी कमजोर कर सकता है।

वहीं रविवार को प्रदेश के कई जगहों पर मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिला। धूल भरी आंधी के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि प्रयागराज में शाम को आंधी के बाद संगम स्नान के लिए आए 5 लोग डूब गए जिनकी तलाश जारी है। झांसी में सुबह तेज धूप के बाद अचानक बादल छा गए और बूंदाबांदी हुई।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया यूपी में कब आएगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि इस बार भी मानसून का आगमन केरल में देर से होगा। और इसके भाई यूपी तक का सफर भी आसान नहीं है। यूपी में प्रवेश करने से पहले मानसून भटकता हुआ दिखाई देगा। और मई में जो मौसमी सिस्टम बने थे ठीक उसी तरह जून में भी देखने की संभावना है, जो मानसून को प्रभावित कर सकता है। मानसून में भटकाव की संभावनाएं अधिक है, जिसके कारण इस बार मानसून का प्रदेश में आगमन जुलाई के पहले सप्ताह तक होने की संभावना है। वहीं, इस बार केरल में मानसून 6 से 7 जून तक देखने को मिल सकता है। इसके बाद अरब सागर में बन रहे डिप्रेशन की वजह से मानसून कमजोर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: बालासोर हादसे की वजह बना सिग्नल, आइए जानते हैं कैसे दिए जाते हैं रेलवे में संकेत


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग