27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद विवि छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर भारी हंगामा, छात्रों ने कहा अब अंजाम बुरा होगा

दशहरे के बाद कैम्पस में फिर गरमाएगी सियासत

2 min read
Google source verification
uproar in demand of restoration Allahabad University Student Union

इलाहाबाद विवि छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर भारी हंगामा, छात्रों ने कहा अब अंजाम बुरा होगा

प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आमरण अनशन में तब्दील हुआ। आमरण अनशन को पुलिस प्रशासन ने आठवें दिन समाप्त करा दिया। भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया। सोमवार को विश्वविद्यालय कैंपस में निवर्तमान महामंत्री शिवम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्र नेताओं ने हाथों में फूल लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को मिलने के लिए आमंत्रित किया और उनके कार्यालयों तक पहुंचे।

इसे भी पढ़े -यूपी लोकसेवा आयोग में सीबीआई का डेरा,परीक्षार्थियों में जगी उम्मीद, अधिकारी कर्मचारी परेशान
निवर्तमान महामंत्री शिवम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हम छात्र नेताओं से मिलने को तैयार नहीं हुआ। हम हाथों में फूल लेकर उनसे विनम्र आग्रह करने गए थे कि लोकतंत्र की नर्सरी को न कुचले छात्र संघ को बहाल कर दे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हमसे मिलने को तैयार नहीं हुआ। शिविर शिवम सिंह ने दावा किया कि अगर दशहरे की छुट्टी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ की बहाली की मांग को नहीं माना तो कैंपस खुलने के बाद इसका अंजाम बुरा होगा।

शिवम सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति छात्र संघ भवन पर ताला लगाकर अपनी जीत समझ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय का इतिहास उठाकर देख ले यह लाल पद्मधर के खूनों से सिंची गई यह धरती है। इस पर ताला लगाना इतना आसान नहीं होगा। इसकी लड़ाई हम लड़ेंगे इनके निर्णय को तोड़ेंगे और जीतेंगे बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ को समाप्त कर छात्र परिषद का गठन करने का निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में लिया जा चुका है।जिसके बाद से लगातार छात्र नेता इसका विरोध कर रहे हैं। छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर 50 दिन तक कैंपस में विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठे रहे। इसके बाद छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले सभी छात्र संगठनों और पदाधिकारियों ने निर्णय लेकर भूख हड़ताल शुरू किया। जिसके बाद 8 दिनों तक जारी रही भूख हड़ताल के सातवें दिन देर रात अखिलेश यादव और आविनाश यादव की हालत गंभीर हुई उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने छात्र नेताओं को जबरन अस्पताल पहुंचा दिया जिसका विरोध जारी है। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा ,अखिलेश गुड्डू ,अतेन्द्र सिंह ,भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे