29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSSSC Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन की तारीख

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली स्टेनोग्राफर यानी आशुलिपिक के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। आइये जानते हैं सबकुछ...

2 min read
Google source verification
UPSSSC Recruitment 2023 held on 277 post of Stenographer government jobs

यूपी में बेरोजगारों को मिलेगी सरकारी नौकरी

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली स्टेनोग्राफर यानी आशुलिपिक के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में खाली आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। कुल पदों में सामान्य चयन के 233 और विशेष चयन के 44 पद हैं। आवेदन www.upsssc.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने भर्ती के लिए आवेदन लेने संबंधी आदेश जारी किया है। भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 वाले ही पात्र होंगे। आवेदन करते समय अंतिम तिथि 6 नवंबर तक अनिवार्य अर्हता प्राप्त करना जरूरी होगा। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी खास बातें-


यूपीएसएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन में संशोधन 15 नवंबर तक किया जा सकेगा। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, आशुलिपिक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। यूपीएसएसएससी आशुलिपिक भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के होम पेज पर Live Advertisement टैब पर जाकर संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें और पूरा आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 नंवबर तक सभी जरूरी अर्हताएं पूरी करना अनिवार्य है।


यूपीएसएसएससी आशुलिपिक भर्ती के लिए 2 सितंबर को UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें 17 अक्टूबर से आवेदन शुरू होने की जानकारी दी गई है। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है। इसके अलावा 15 नवंबर तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।

यूपीएसएसएससी आशुलिपिक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) में शामिल हुए हों और आयोग द्वारा वैध स्कोर कार्ड जारी किया गया हो। आयोग नहा है कि पीईटी 2022 स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टिलिस्ट नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क- 25 रुपए रखा गया है।