29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीईटी 2018 का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

प्राथमिक स्तरका रिजल्ट चार दिसम्बर को देर रात जारी कर दिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification
UPTET

UPTET

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा याना (UPTET-2018) उच्च प्राथमिक रिजल्ट देर राज जारी कर दिया गया है। इसमें 33.12 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए है। प्राथमिक स्तरका रिजल्ट चार दिसम्बर को देर रात जारी कर दिया गया है और आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।


परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी बुधवार से बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। यूपीटीईटी उच्च प्राथमिक में घोषित परीक्षा परिणामों में अब तक का यह दूसरा बड़ा परिणाम है। शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के दो हजार से अधिक केंद्रों पर 18 नवंबर को हुआ था। परीक्षा के परिणाम लगभग 16 दिन के बाद 4 दिसंबर को घोषित किया गया था।


uptet उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 188646 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
23 दिन के बाद मंगलवार शाम को टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें 33.12 फीसद यानी 188 646 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 612 930 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 569 515 परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपीटीईटी 2018 में उच्चतर प्राथमिक स्तर का परिणाम उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो यह दूसरा बड़ा रिजल्ट है। सबसे पहली टीईटी 2011 में आयोजित हुई थी, जिसका उत्तीर्ण प्रतिशत 52.05 फीसदी रहा था।