558 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 558 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2022 में आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 21 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे। प्रीपरीक्षा 10 अप्रैल को कराई गई थी। आवेदन करने वाले कुल 18058 अभ्यर्थियों में से परीक्षा में 10572 शामिल हुए थे। परिणाम आयोग ने मई में जारी किया गया था, उसमें 960 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
लखनऊ में बनाया गया परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश आयोग के शिविर कार्यालय सेक्टर डी, अलीगंज लखनऊ के परीक्षा भवन को मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो एवं हस्ताक्षर नहीं हैं, वह अपनी दो फोटो और पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा और 10 मिनट पूर्व केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। इस भर्ती में साक्षात्कार नहीं होना है।
यूपी बिहार के छह केंद्रों पर सीजीएल-2020 का स्किल टेस्ट कल से एसएससी की ओर से आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)- 2020 का कौशल परीक्षण टेस्ट चार और पांच अगस्त को होगा। कौशल परीक्षण यूपी और बिहार के छह जिलों में नौ केंद्रों पर कराया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 7913 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित सीजीएल-2020 की टियर-1, 2 और 3 परीक्षा हो चुकी है। टियर-3 में मध्य क्षेत्र के 4841 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन सफल अभ्यर्थियों का चार और पांच अगस्त को कौशल परीक्षण कराया जाएगा। इसके लिए आयोग ने कई जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाया है। सुबह 8:40 से 10:56 बजे तक, दोपहर 12:40 से 2:56 बजे और 4:40 से 6:56 बजे तक होगा।