9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी में दिग्गज नेता का बड़ा बयान ,कांग्रेस और सपा में मुस्लिम वोटों के लिए मची खींच -तान

अखिलेश यादव मुस्लिमों वोटों को साधने गए कानपुर

2 min read
Google source verification
veteran leader in UP said Congress and SP pulled for Muslim votes

यूपी में दिग्गज नेता का बड़ा बयान ,कांग्रेस और सपा में मुस्लिम वोटों के लिए मची खींच -तान

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश में भले ही अभी कोई चुनाव न हो लेकिन जुबानी सियासी जंग शुरू हो चुकी है।सीएए कानून के विरोध प्रदर्शन के बाद योगी सरकार को लगातार घेरने में जुटी है । प्रियंका वाड्रा ने ट्विट करके एक बार फिर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।तो वही उनके सवालों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को ट्विटर वाड्रा बताया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वह सिर्फ ट्विटर से राजनीति करती हैं। उन्हें गरीबों के दुख दर्द से कुछ लेना.देना नहीं है। केशव मौर्या ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका और अखिलेश ने सीएए पर मुसलमानों को गुमराह किया। दोनों के बीच मुस्लिम वोटों को लेकर खींचतान मची रहती है। मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने के लिए अखिलेश यादव कानपुर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े- छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या , आरोपी को भीड़ ने दी सजा
वही कानून व्यवस्था पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। अपराधियों को सरकार में बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया था ।लेकिन अब अपराधी प्रदेश होने पर मजबूर हो गए हैं।गौरतलब है कि एक दिन पहले कानून व्यवस्था पर ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा था कि सोरांव में विजय शंकर तिवारी और शामली में अजय पाठक की हत्या के बाद अब यूपी के लखनऊ में अधिवक्ता से शिव त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या की गई है। क्या पूरा उत्तर प्रदेश अपराधियों के हाथ में है ।भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह से फेल है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में बीते रविवार को सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में विजय शंकर तिवारी सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों की एक साथ नेशंस हत्या कर दी गई थी। जिससे पूरे प्रदेश में खलबली मच गई। इसके साथ ही योगी सरकार पर एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान उठने लगे है। बता दें की बीती रात उपमुख्यमंत्री केशव परिवार ने सामूहिक हत्याकांड में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात कर 25 लाख का चेक परिवार को देते हुए सात्वना दी। साथ अपरधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए।