
naini jail
प्रयागराज। नैनी सेंट्रल जेल से एक बार फिर हत्यारोपी की वीडियो कॉलिंग बात करते हुए महिला के साथ फोटो वायरल हुई है। फिर फोटो के वायरल होने के साथ ही जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। जेल प्रशासन के तमाम दावें एक बार फिर गलत साबित हुए है।बीते माह नैनी सेंट्रल जेल से शराब पार्टी करते हुए फोटो वायरल हुई थी, जिस पर जेल प्रशासन ने दावा किया था यह तस्वीर पुरानी और कहीं बाहर की है। लेकिन एक बार फिर जेल से वायरल हुई तस्वीर में दीवार का रंग वही दिख रहा है ।
जानकारी के अनुसार यह तस्वीर जेल में बंद आरोपी की है।नैनी जेल में बंद हत्या के आरोपी एहतेशाम जैदी की तस्वीर वायरल हुई है बताया जा रहा है कि एहतेशाम जैदी नैनी सेंट्रल जेल के सर्किल तीन के बैरक 5 में बंद है । जहां से एक महिला से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहा है दरअसल फोटो में पीछे दिख रही दीवार ठीक उसी रंग में है जैसे पार्टी करते हुए अन्य चार आरोपियों की फोटो वायरल हुई थी। वही लगातार जेल से आ रही तस्वीरों और धमकी को लेकर सरकार पर भी सवालिया निशान है । जेल की सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल उठ रहे है ।
बीते 30 जून को अलसुबह जिला प्रशासन ने एक बड़ी छापेमारी करते हुए जेल से 5 मोबाइल सहित अन्य अवैध सामानों को जप्त किया था ।इन सब के बावजूद भी एक बार फिर जेल से तस्वीर सामने आने पर हड़कंप मचा है। वही जेल डीआईजी बीआर वर्मा ने मीडिया से बताया है कि जेल को लगभग 10 दिन पहले सूचना मिली थी, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि एहतेशाम जैदी की फेक आईडी बनाकर एक किया गया है ।अगर ऐसी कोई फोटो वायरल हुई है तो मुमकिन है कि वह जेल में आने से पहले की होगी।
Published on:
05 Jul 2019 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
