28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व हिन्दू परिषद का महामंथन, राम मंदिर निर्माण में तय होगी भूमिका

सीएम योगी आमंत्रित ,संघ परिवार भी लेगा भाग

2 min read
Google source verification
राम मंदिर

Ram Mandir

प्रयागराज। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद माघ मेले में 20 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद माघ मेला शिविर में होने वाली इस अहम बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक में कोई बड़ा फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अगले दिन 21 जनवरी को होने वाले संत सम्मेलन में राम मंदिर मुद्दे पर देश भर से आए साधु.संतों से मंथन करेगी।

इसे भी पढ़े- पीएफआई पर बैन को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बड़ा बयान ,कहा सीएम योगी.

संघ भी करेगा शिरकत
संत सम्मेलन में राम मंदिर निर्माण में संतों की भूमिका तय की जा सकती है।साथ ही राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाली विश्व हिंदू परिषद भी राम मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका इस बैठक के जरिए तय कर सकता है। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष नेताओं के साथ संघ परिवार के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य भी सम्मिलित होंगे।

सीएम योगी आमंत्रित
बैठक में योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। सीएम योगी केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य भी हैं। सीएम योगी मुख्यमंत्री होने के नाते नहीं बल्कि गोरख पीठाधीश्वर के नाते केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य होने की हैसियत से इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं। केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे सहित कार्यकारी अध्यक्ष आलोक जी ,महामंत्री मिलिंद पराडे और संगठन मंत्री विनायकराव और केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय शिरकत करेंगे।

प्रस्तावित ढांचा भी रखा जायेगा
विश्व हिंदू परिषद माघ मेले में पहले क्षेत्रीय स्तर की बैठक करने की योजना पर काम कर रहा था ।लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मंगलुरू में हुई विहिप की बैठक में यह तय किया गया कि माघ मेले में आगामी 20 जनवरी को आयोजित बैठक को क्षेत्रीय बैठक नहीं बल्कि केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का स्वरूप दिया जाएगा ।विहिप के माघ मेला शिविर में राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर का प्रस्तावित ढांचा भी रखा जाना है।