19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad Murder: बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हुई शाइस्ता, क्या पति अतीक की मौत पर सरेंडर करेंगी?

Atiq Ahmad Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Will Shaista parveen surrender on Atiq death

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीमें अतीक अहमद और उसके भाई को मेडिकल के लिए लेकर अस्पताल जा रही थी। ये घटना मेडिकल कॉलेज के पास हुई है।

मौके पर सुने गए धार्मिक नारे
ये हमला जिस वक्त हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर धार्मिक नारे सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आज ही अतीक ने कहा था- मुझे तन्हा रहने दो, शाम को हो गई हत्या, जानिए पुरा मामला

बता दें, चकिया में असद के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। बिना अतीक और शाइस्ता के ही असद को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बेटे असद के जनाजा में भी वो शामिल नहीं हो पाई थी। क्या पति अतीक की मौत के बाद शाइस्ता सरेंडर कर सकती हैं?

यह भी पढ़ें : क्या इस बयान के कारण अशरफ की हुई हत्या, सुबह ही जताई थी मौत की आशंका

असद के ऊपर पांच लाख रुपए का था इनाम
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को UP STF की टीम ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी थे, इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।