अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास गढ़ीसवाईराम क्षेत्र के बीचगांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जलाभिषेक के लिए आए कांवड़ियों से भरे ट्रक पर 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। हादसे में 2 की मौत हो गई। 30 से अधिक कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।