
खेरली (अलवर)। कस्बे के कठूमर रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाश गैस कटर से काटकर 13 लाख 61 हजार रुपए लूट कर ले गए। घटना शनिवार रात लगभग तीन बजे की है। बदमाशों ने मात्र 25 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों में से दो ने महिलाओं के वस्त्र पहन रखे थे।
खेरली थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को रात लगभग 3 बजे अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काट दिया और 13 लाख 61 हजार रुपए लूट कर ले गए। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। वारदात के दौरान बदमाशों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया जिससे कुछ दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने एटीएम रूम के बगल वाली दुकान में लगे कैमरे को खंगाला तो पूरी घटना का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में 4 से 5 अज्ञात बदमाश नजर आ रहे हैं जो एक लग्जरी सफेद गाड़ी में आए थे।
बदमाशों में से दो ने पहचान छुपाने एवं पुलिस को भ्रमित करने के लिए बुर्का व महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे। बदमाशों के हाथों में हथियार भी थे। वारदात के दौरान एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। बदमाशों की लोकेशन के बारे में कुछ पता चला है जिसकी जांच के लिए टीम रवाना कर दी है। रविवार शाम को एडिशनल एसपी ग्रामीण सुरेश खींची एवं लक्ष्मणगढ़ सीओ राजेश शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रुपयों से भरी रैक ही ले गए बदमाश
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बदमाशों ने सुबह 2.58 पर घटना को अंजाम देना प्रारम्भ किया और 3.23 पर एटीएम गैस कटर से काटकर रुपयों सहित रैक को ही ले गए। इस दौरान गैस कटर से एटीएम को काटते समय बाहर सडक़ तक चिंगारी निकल रही थी। दो बदमाश बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे। इस दौरान वाहन भी निकले परन्तु किसी ने ध्यान नहीं दिया। बदमाशों की गाड़ी आधे घंटे तक एटीएम के बाहर रोड पर खड़ी रही।
लक्ष्मणगढ़ में पूर्व में हुई लूट का पहनावे से हुआ था खुलासा
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि एक साल पहले लक्ष्मणगढ़ में बैंक लूट की वारदात हुई थी। उस समय भी बदमाशों ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे। बाद में पहनावे के आधार पर बदमाशों की पहचान कर लूट का खुलासा किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। बदमाशों के साथ महिलाओं के होने के विषय में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच जारी है। शीघ्र ही खुलासा होने की उम्मीद है। एक्सिस बैंक ब्रांच मैनेजर ने एटीएम तोडकऱ 13 लाख 61 हजार लूट ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
- सुरेश खींची, एडिशनल एसपी
एटीएम में 13 लाख 61 हजार रुपए थे। एटीएम में पूरे समय के लिए गार्ड उपलब्ध नहीं है। इनकी सुरक्षा केंद्रीय एजेंसी के हाथ है और उन्हीं के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है।
- अमिल सहगल, ब्रांच मैनेजर, एक्सिस बैंक अलवर
Published on:
16 Oct 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
