मुख्यमंत्री की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान शुरू करते ही स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शीतल टोल प्लाजा के पास कार्रवाई करते हुए 1300 किलो दूषित पनीर नष्ट कराया। यह दूषित पनीर हरियाणा के फिरोजपुर से जयपुर ले जाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि हरियाणा के नूंह मेवात आदि क्षेत्रों से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे होकर जयपुर में आए दिन दूषित पनीर की सप्लाई की जा रही है। इस पर गुरुवार शाम करीब 7 बजे शीतल टोल टैक्स के पास फिरोजपुर की ओर से आ रही एक सफेद पिकअप को रोककर जांच की तो उसमें पनीर ले जाया जा रहा था,जिसमें से बदबू आ रही थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही पनीर की जांच की तो पनीर दूषित पाया गया। इसके बाद बड़ौदामेव थाना पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पुलिस के आने के बाद पनीर को जब्त कर बेढ़ा के पास नदी के समीप जेसीबी की सहायता से गड्ढा खुदवाकर कर नष्ट कराया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के रोशनलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।