11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 180 मरीजों ने उठाया लाभ

नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा स्थित गौशाला में आज अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाअभियान के तहत 23वें निशुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मुण्डावरा गौशाला, मुण्डावरा (तालवृक्ष) में किया गया।

Google source verification

नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा स्थित गौशाला में आज अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाअभियान के तहत 23वें निशुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मुण्डावरा गौशाला, मुण्डावरा (तालवृक्ष) में किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अलवर परिक्षेत्र में अंधता के अंत के लिए महाभियान चला रहा है। इसी कड़ी में यह 23वाँ नि:शुल्क शिविर लगाया गया।

भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरज जैन ने बताया कि शिविर में 180 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। इनमें से 55 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। जिनका ऑपरेशन जयपुर के शंकर नेत्रालय में नि:शुल्क किया जायेगा। मरीजों को गुरुवार को ही बस द्वारा जयपुर भेजा गया। मरीजों की जांच शंकर नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की। शिविर कैलाश मामोड़िया, कमल कुमार गोयल, प्रकाश गुप्ता, गिरधर गोपाल जिंदल, रोहिताश सैनी सरपंच प्रतिनिधि, कैलाश, नेतराम,अक्षय, सुनील, विजय,पवन, मानसिंह शेखावत आदि कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।