scriptकिशनगढ़बास में हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रहे दो यात्रियों सहित तीन की मौत | 3 killed in road accident in kishangarh bas alwar | Patrika News

किशनगढ़बास में हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रहे दो यात्रियों सहित तीन की मौत

locationअलवरPublished: Oct 23, 2021 07:21:53 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों की वैन शुक्रवार देर रात ग्राम बम्बोरा गेट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में वैन में सवार दो यात्रियों व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

3 killed in road accident in kishangarh bas alwar

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों की वैन शुक्रवार देर रात ग्राम बम्बोरा गेट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में वैन में सवार दो यात्रियों व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

किशनगढ़बास (अलवर)। मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों की वैन शुक्रवार देर रात ग्राम बम्बोरा गेट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में वैन में सवार दो यात्रियों व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सहायक उपनिरीक्षक दारासिंह ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग एक बजे वैन में सवार होकर एक महिला सहित चार लोग मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। ग्राम बम्बोरा गेट के पास वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मंजू देवी उर्फ अनीता (35) पत्नी जयसिंह कुम्हार निवासी जाटूसाना, थाना कोसली, जिला रेवाड़ी हरियाणा व आशीष उर्फ भाण्डू (32) पुत्र रमेश मेघवाल निवासी शादीपुर, थाना कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक में प्याज के फालर लदान कर रहा युवक नसरुद्दीन पुत्र सफेदा निवासी चोरबसई थाना किशनगढ़बास भी हादसे का शिकार हो गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों एवं दो घायल युवकों को किशनगढ़बास चिकित्सालय पहुंचाया। मृतकों के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया तथा घायल वैन के चालक युवक विनोद कुमार ( 38) पुत्र मातूराम मेघवाल व कपिल कुमार (30) पुत्र सुबेसिंह मेघवाल निवासी गुडिय़ानी, थाना कोसली, जिला रेवाड़ी हरियाणा अलवर चिकित्सालय रेफर किया गया जहां से घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो