
अलवर. अलवर सहित उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार मंद कर दी है।
अलवर जंक्शन से गुजरने वाली 30 से अधिक ट्रेनें गुरुवार को अपने निर्धारित समय से कई घंटें देरी से अलवर जंक्शन पर पहुंची। तो रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को रदद कर दिया गया। इससे अलवर जंक्शन पर हजारों यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से यात्री ट्रेनें के इंतजार में जंक्शन पर खड़े रहे। बच्चे व बुजुर्गों को यात्रा में खासी दिक्कतें आई।
जंक्शन से प्रतिदिन 70 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं व 30 से 35 हजार यात्री विभिन्न रूटों की ट्रेनों में सफर करते हैं। कोहरे के चलते ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे ने गाड़ी संख्या 59721/59722 जयपुर-हिसार, हिसार-जयपुर पैसेंजर ट्रेन को रदद कर दिया। इसके अलावा जयपुर ? से खैरथल जाने वाली ट्रेन का संचालन अलवर तक हुआ। अलवर से ट्रेन को वापस जयपुर के लिए भेज दिया गया।
30 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से अलवर पहुंची। जंक्शन पर दिनभर यात्री परेशान होते रहे। जंक्शन की पूछताछ खिडक़ी पर यात्रियों की लम्बी कतार लगी रही। रेलवे की तरफ से यात्रियों को सही सूचना नहीं दी जा रही थी, इसलिए यात्री ज्यादा परेशान नजर आए।
आज दो ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द
अलवर. किशनगढ़ रेलवे पर कार्य के चलते गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 12015 अजमेर- दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से अजमेर ? के बीच आंशिक रदद रहेगी। इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। जयपुर से इलाहाबाद सुपरफास्ट, इलाहाबाद से जयपुर सुपर फास्ट ट्रेन, जयपुर से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली ट्रेनें पहले से रदद चल रही हैं। इन ट्रेनों के रदद होने से मथुरा रूट पर सफर करने वाले हजारों यात्री व अलवर से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।
एेसे पता करें ट्रेन के बारे में
यात्री रेलवे के 139 नम्बर, ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस व अन्य रेलवे की ऑन लाइन वेब साइट से ट्रेनों का रनिंग स्टेटस पता कर सकते हैं। एेसा करने से यात्री का समय बचेगा।
इन ट्रेनों ने कराया इंतजार
अजमेर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 20 मिनट, चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे 10 मिनट, अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली आश्रम सुपर फास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे, जम्मू से अजमेर जाने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे, जैसलमेर से दिल्ली जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 50 मिनट, भिवानी मथुरा पैसेंजर ट्रेन चार घंटे 40 मिनट, मुम्बई बांद्रा गरीब रथ ट्रेन 40 मिनट, सुलतानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 25 मिनट, मथुरा जयपुर पैसेंजर ट्रेन एक घंटा, आला हजरत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटा, दिल्ली सरास राहिल्ला स्पेशल ट्रेन एक घंटा 20 मिनट, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे देरी से अलवर जंक्शन पर पहुंची।
Published on:
15 Dec 2017 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
