
नीमराणा. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग ने गुरुवार को नीमराणा जापानी औधौगिक क्षेत्र में मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने यहां 360 किलो दूषित दूध को नष्ट किया, साथ ही 70 किलो घी को जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है। विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद मिलावट खोरों में हडक़ंप मच गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नकली दूध पिकअप में भरकर नीमराणा डेयरी में सप्लाई किया जाता है। टीम ने सूचना के बाद एक्शन लेते हुए दूध से भरी पिकअप को नीमराणा चौराहे पर रुकवाया और मोबाइल फुड टेङ्क्षस्टग वेन से सभी दूध के केनों की जांच करवाई। इस दौरान करीब 9 केनों में प्रारंभिक जांच में मिलावट पाई गई जिसका खाद्य सुरक्षा एक्ट 2006 नियम के तहत सैंपल लेकर मौके पर करीब 360 लीटर दूध जिसमें बदबू आ रही थी उसे नष्ट कराया गया। उसके बाद यादव आइस फैक्ट्री में शुद्ध घी दूधसागर का सैंपल लिया और 70 किलो घी जब्त किया गया।
Published on:
20 Jun 2024 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
