फसल खराबे की गिरदावरी के दिए निर्देश
जिले में करीब आधा घंटे गिरे नींबू के आकार के ओले
अलवर. बेमौसम उमड़ रहे काले मेघों की मनमर्जी फसलों पर तांडव कर रही है। जिससे अन्नदाताओं सहित वन्य जीवों व पशु-पक्षी व्याकुल है। शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 15 से 40 मिनट तक ओलावृष्टि होने से 3 से 4 इंच की परत जम गई। तेज हवा से खंभे टूट गए।
बहरोड़. जिला अस्पताल के पास गुरुवार देर रात को तेज बरसात व अंधड़ के साथ बिजली का पोल पेड़ पर गिर गया जिससे वह भी टूट गया। पोल टूटने से जिला अस्पताल रोड पर करीब पंद्रह घन्टे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। इस दौरान जिला अस्पताल के पास स्थित घरों के साथ ही जांच लैब पर बिजली नहीं आने के कारण विभिन्न जांच करवाने के लिए आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नीमराणा. क्षेत्र में गुरुवार शाम को शुरू हुई बरसात शुक्रवार शाम तक जारी रही। दिन में कई बार झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के साथ आई बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।
शाहजहांपुर. कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार शाम के समय तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को मटिया मैदान कर दिया।
सोडावास. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश फसलों के लिए आफत बन चुकी है । खेत खलियान में कट कर रखी जो, सरसों, चने की $फसलें भीग गई ।
माजरीकलां. $कस्बे सहित $कस्बे के आस पास के विजयङ्क्षसहपुरा रोड़वाल सहित अनेक गांवों में शुक्रवार दोपहर में आई बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।