
बानसूर. बालावास निवासी शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली की हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों मनीष गुर्जर पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी बानसूर, अखिल पुत्र विनोद सैनी ढाणी नोंदा वाली निवासी बानसूर, पवन सैनी पुत्र हेमराज सैनी नाइयों की बगीची निवासी बानसूर व मनोज मीणा पुत्र सुभाष मीणा बानसूर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर घटना का जिम्मा लेने वाला मुख्य आरोपी कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण पहलवान अभी फरार है। मृतक सुनील उर्फ टूल्ली की आरोपी कृष्ण यादव से पुरानी रंजिश थी। इसी को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने सुनील पर अंधाधुंध फायङ्क्षरग कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से दो पिस्टल, 27 ङ्क्षजदा कारतूस, 9 एमएम, एक खाली मैगजीन बरामद किए हैं। इनमें एक पिस्टल विदेशी है, जिस पर मेड इन अमरीका लिखा है।
कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजेंद्र दुष्यंत ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस चार दिन से आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी तथा 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई। शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में सवार होकर आरोपी बानसूर की ओर आ रहे हैं। इस पर नाकाबंदी करवाई गई। रात्रि करीब 11:30 बजे हमीरपुर गांव के बिजलीघर के पास पुलिस का वाहन देख चारों बदमाश कार से उतर कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर 10 से 15 फायर किए। बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक व कांस्टेबल मङ्क्षनद्र ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पिस्टल से 13 राउंड फायर किए और चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए। इनमें से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। व एक आरोपी घायल हुआ है। चारों को कोटपूतली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में बानसूर पुलिस ने हरसौरा थाने में मामला दर्ज
करवाया है।
6 थानों की टीम कर रही थी तलाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए दो डीएसपी व 6 थानों के प्रभारियों की टीम गठित की गई थी। बदमाशों की गिरफ्तारी में डीएसटी कोटपूतली जिले के सूचना संकलन कांस्टेबल धर्मेंद्र ङ्क्षसह व बानसूर थाने के कांस्टेबल मङ्क्षनद्र ङ्क्षसह की विशेष भूमिका रही। इस घटना को लेकर बानसूर विधायक देवीङ्क्षसह शेखावत भी दो बार जयपुर में आईजी से मिले थे।
Published on:
29 Jun 2025 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
