
बहरोड़। सदर थाना क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में तीसरी कक्षा के सात वर्षीय बालक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। सोमवार को ही मृतक बच्चे पवन कुमार पुत्र यादराम का जन्मदिन था। हादसे के बाद जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में सोमवार दोपहर को गांव के ही बालाजी स्कूल की बस से उतर कर घर जा रहे करीब सात वर्षीय बालक पवन कुमार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।
सड़क दुर्घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह पवन कुमार बस में बैठकर स्कूल में गया था और साथ में अपने दोस्तों को जन्मदिन की मिठाई बांटी थी। इसके बाद दोपहर को स्कूल से आते समय बस से उतरते ही पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
सोमवार को कांकरा मोहम्मदपुर गांव में एक बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी। बच्चा स्कूल बस से उतर कर घर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
-अमित कुमार, थाना प्रभारी सदर
कांकरा मोहम्मदपुर गांव में बालाजी स्कूल के संचालन व यहां पर पढ़ाई कर रहे बालक की स्कूल से घर जाते हुए सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी नहीं है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। इसकी जांच करवाई जाएगी।
-महिपाल यादव, कार्यवाहक सीबीईओ बहरोड़
Published on:
14 Jan 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
