
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में सोमवार सुबह दो सड़क हादसे हो गए। जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 यात्री घायल हो गए। जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए।
पहला हादसा राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ। जहां रोडवेज बस और जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरी हादसा भीलवाड़ा में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जहां, बस के पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए।
श्रीगंगानगर के पदमपुर में सुबह कोहरे के चलते रोडवेज बस और जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पदमपुर थाना एसएचओ सुरेंद्र राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त जीप में पांच लोग सवार थे, जो गांव 33एमएल से पंजाब की तरफ जा रहे थे।
रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला ओर दो पुरुष की मौत हो गई। तीनों शवों को पदमपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, दो घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा इतना जबर्दस्त था कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इधर, भीलवाड़ा में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह धुलखेड़ा ओवरब्रिज पर जातरुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बस उज्जैन महाकाल से पुष्कर जा रही थी। कोहरे के बीच सुबह के वक्त चालक को नींद आने की वजह से बस धुलखेड़ा पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई और पलटी खा गई। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए। जिन्हें तीन एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
Updated on:
13 Jan 2025 12:39 pm
Published on:
13 Jan 2025 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
