2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में यहां बनेगा नया पुलिस थाना, क्राइम पर लगेगी लगाम 

अलवर में अखैपुरा पुलिस चौकी जल्द ही थाने में क्रमोन्नत होगी। प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। वहां से नोटिफिकेशन जारी होते ही पुलिस चौकी को थाने में तब्दील कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

अलवर में अखैपुरा पुलिस चौकी जल्द ही थाने में क्रमोन्नत होगी। प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। वहां से नोटिफिकेशन जारी होते ही पुलिस चौकी को थाने में तब्दील कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अखैपुरा पुलिस चौकी में ही अस्थायी रूप से थाने का संचालन शुरू किया जाएगा।

अखैपुरा चौकी अभी दो कमरों के भवन में संचालित हो रही है। ऐसे में परिसर की खाली भूमि पर नवीन भवन का निर्माण कराए जाने की योजना है। इसके बाद नफरी सहित अन्य जरूरी संसाधन मिलते ही थाने का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह थाना बनने के बाद शहर में 6 थाने होंगे। इसके अलावा एक महिला थाना और एक साइबर थाना भी शहर में संचालित है।

इसलिए जरूरी

अखैपुरा कच्ची बस्ती क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण के लिए नवंबर, 2022 को अखैपुरा चौकी की स्थापना की गई थी, लेकिन आसपास का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण अखैपुरा चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की जा रही थी। इससे कोतवाली थाने का भार भी कम होगा। वर्तमान में कोतवाली थाने के अंतर्गत अखैपुरा सहित 7 पुलिस चौकियां संचालित हैं।

5 किलोमीटर तक का एरिया शामिल होगा

विभाग के अनुसार पुलिस थाना स्थापित करने के लिए करीब एक बीघा भूमि की जरूरत है। वर्तमान चौकी के चारों तरफ का करीब 5 किलोमीटर तक का एरिया शामिल होगा। फिलहाल अखैपुरा चौकी में अशोका टॉकीज के आसपास का क्षेत्र, अखैपुरा, ब्रह्मचारी मोहल्ला, सूरसागर, जोहड़ा पटेल, परशुराम सर्किल का कुछ क्षेत्र, ठाकर वाला कुआं, पुलिस लाइन के आसपास का क्षेत्र, रंग भरियों की गली, होली ऊपर और कुहार पाड़ी आदि क्षेत्र आते हैं। सूत्रों के अनुसार चौकी के थाने में क्रमोन्नत होने के बाद करीब 40-45 मोहल्लों को इसमें शामिल किया जाएगा।

अखैपुरा चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है। वहां से नोटिफिकेशन आते ही थाने का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। -संजीव नैन, पुलिस अधीक्षक, अलवर