
दौसा। लालसोट शहर के कोथून रोड पर एक युवक ने फाइनेंस कपंनी केे सामने ई-रिक्शा चालक पर चढ़कर शरीर पर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह का प्रयास किया। भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लालसोट पुलिस ने युवक को ई-रिक्शा से उतारा और थाने लेकर आई। जहां पर दोनों पक्षों से वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।
सवाई माधोपुर जिले के मलारणा डूंगर उपखण्ड के माणौली गांव निवासी छोटूलाल बैरवा ने बताया कि उसने लालसोट में एक शोरुम से किश्तों पर ई-रिक्शा खरीदा था। इसके बाद वह नियमित किश्त भी जमा कराता रहा, लेकिन छह माह बाद ही ई-रिक्शा की बैट्री खराब हो जाने से उसकी दो किश्त बकाया हो गई।
बैट्री बदलने के लिए कई बार गुहार लगाते हुए कह दिया था कि, जब तक उसकी बैट्री को नहीं बदला जाएगा, तब तक वह पैसे जमा नहीं कराएगा। सुनवाई नहीं होने व दो किश्त बकाया होने से उस पर फाइनेंस कपंनी द्वारा दबाव बनाने के बाद शुक्रवार को आत्मदाह की कोशिश की।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी श्रीकिशन मीना जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिसकर्मियों व कुछ लोगों ने ई-रिक्शा पर चढ़कर छोटूलाल बैरवा को नीचे उतारकर थाने पहुंचाया। इस दौरान फाइनेंस कपंनी केेे प्रतिनिधि भी थाने पर पहुंचे।
उनका कहना था कि बैट्री बदलने का कार्य उनका नहीं है। डीलर यह कार्य करेगा, उनका कोई लेना देना नहीं है। थानाधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित पक्षों को थाने पर बुलाकर ई-रिक्शा की बैट्री बदलने एवं किश्त जमा कराने पर सहमति करा दी गई। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में छोटूलाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
15 Feb 2025 01:18 pm
Published on:
15 Feb 2025 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
