
अलवर। मिनी सचिवालय में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से पेट्रोल से भरी कैन छीन ली। इस दौरान युवक ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। यह पूरा घटनाक्रम करीब 15-20 मिनट तक चला। सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खेरली पिचनौत गांव निवासी आकाश पुत्र फूलचंद जाटव सुबह करीब सवा 11 बजे हाथ में पेट्रोल की कैन लेकर मिनी सचिवालय पहुंचा। कलक्टर व एसपी चैम्बर के नीचे खड़े होकर उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की।
युवक ने बताया कि उसके चचरे भाई राहुल जाटव और कोठारी का बास निवासी एक युवती ने गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। जब वे गांव आए तो युवती के परिजन युवती को लेकर चले गए। इसके बाद गुरुवार को युवती वापस उसके चचेरे भाई के साथ चली गई। इससे नाराज युवती के परिजन उसके दूसरे नाबालिग चचेरे भाई का अपहरण कर मालाखेड़ा ले गए।
जहां थाने के पास उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट कर उसे कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बाद में मालाखेड़ा थाना पुलिस ने उन्हें फोन कर कहा कि अपने लड़के को ले जाओ। इस मामले में जब उनके परिजन थाने गए तो पुलिस कर्मियों की ओर से उन्हें परेशान किया गया।
युवक का आरोप है कि थाने के हेड कांस्टेबल ने उसके परिजनों से 22 हजार रुपए लेकर उन्हें छोड़ा। इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला।
युवक व उसके परिजनों की ओर से पहले थाने में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई थी। शुक्रवार शाम को युवक पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
-हितेश शर्मा, थानाधिकारी, मालाखेड़ा।
मिनी सचिवालय में हुई घटना के बाद युवक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। इस पर कानूनी कार्रवाई के मालाखेड़ा एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं।
-डॉ. तेजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय।
Published on:
15 Feb 2025 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
