अलवर में शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब इंदौर से आ रही एक कोच बस अलवर के शीतल के पास पलट गई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत अलवर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया। घायलों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें:
सरिस्का से निकले टाइगर को रैणी में ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, देखें वीडियो