scriptमानवता: सोनू सूद ने मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई मांगी, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने तत्काल उपलब्ध करवाई, अभिनेता ने आभार जताया | Actor Sonu Sood Thank Minister Tikaram Jully For Instant Medical Help | Patrika News

मानवता: सोनू सूद ने मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई मांगी, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने तत्काल उपलब्ध करवाई, अभिनेता ने आभार जताया

locationअलवरPublished: May 30, 2021 05:57:34 pm

Submitted by:

Lubhavan

Minister Tikaram Jully ने Actor Sonu Sood के फोन पर भोपाल में एक ब्लैक फंगस के मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई पहुंचाई। अभिनेता सोनू सूद ने श्रम मंत्री जूली का आभार व्यक्त किया।
 

Actor Sonu Sood Thank Minister Tikaram Jully For Instant Medical Help

मानवता: सोनू सूद ने मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई मांगी, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने तत्काल उपलब्ध करवाई, अभिनेता ने आभार जताया,मानवता: सोनू सूद ने मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई मांगी, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने तत्काल उपलब्ध करवाई, अभिनेता ने आभार जताया,मानवता: सोनू सूद ने मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई मांगी, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने तत्काल उपलब्ध करवाई, अभिनेता ने आभार जताया

अलवर. कोरोना काल में हजारों मरीजों को मदद पहुंचा चुके अभिनेता सोनू सूद ने राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली का आभार व्यक्त किया है। सोनू सूद ने मध्य प्रदेश के भोपाल में भर्ती एक मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई के लिए मदद मांगी। श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने तत्काल दवा उपलब्ध करवा दी। दरअसल, शुक्रवार को अभिनेता सोनू सूद ने अलवर निवासी डॉ विशाल कौशिक को भोपाल में भर्ती ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज के लिए दवाइयां व इंजेक्शन उपलब्ध कराने की अपील की। डॉ. कौशिक ने यह जानकारी श्रम मंत्री टीकाराम जूली को दी। मंत्री जूली ने भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर दवाई उपलब्ध करवा दी। मरीज तक दवाई पहुंच गई और अब उसकी स्थिति बेहतर है।
सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर जताया आभार


अभिनेता सोनू सूद ने श्रम मंत्री जूली के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से मानव जीवन बचाने के सराहनीय प्रयास वास्तविकता में सच्ची सेवा है। सूद ने कहा कि राजस्थान सहित पूरे देश के नागरिकों के लिए सामाजिक सरोकार की दिशा में विशेष सहायता कार्यक्रम शुरू किया जाए। श्रम मंत्री ने कहा कि तेजी से बदलते इस दौर में सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रहरी के रूप में हम सब अपना कर्तव्य निभाएं। श्रम मंत्री ने वार्ता के दौरान अभिनेता सोनू सूद को भविष्य में भी इसी तरह मदद करने का भरोसा दिलाया।

श्रम मंत्री ने कहा आगे भी करते रहेंगे सेवा

श्रम मंत्री जूली ने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल दौर में देशभर के नागरिकों के लिए सामाजिक सरोकार निभाते हुए कार्य कर रहे अभिनेता सोनू सूद का कार्य देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सराहा जा रहा है। मानव जीवन को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति के द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास भी मुश्किल के इस दौर में तारीफ- ए -काबिल है। सोनू सूद ने श्रम मंत्री से कहा कि जनहित के कार्य के लिए विशेष टीम बनाकर कार्य करें। मंत्री ने आस्वस्त किया कि निश्चित रूप से जहां भी जरुरत होगी। वे मदद करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो