पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद अंजू ने कहा – ‘मैं खुश हूँ, मुझे कुछ नहीं कहना’
पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद अंजू ने एएनआई को अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैं खुश हूँ, मुझे कुछ नहीं कहना’। अंजू जैसे ही भारतीय सीमा में दाखिल हुई सबसे पहले उसे बीएसएफ कैम्प ले जाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां उससे पूछताछ की जाएगी। अंजू करीब 5 महीने पाकिस्तान में बिताने के बाद फिर भारत लौट आई है। करीब पांच महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। पहले अंजू ने कहा कि वह बस घूमने के लिए पाकिस्तान गई है लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी।