27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

दुर्घटना में मौत के बाद, साथी कावड़ियों ने कावड़ चढाई तो सभी की आंखे हुई नम 

कावड़ लाते समय बस की टक्कर से कावड़िये की मौत के बाद, उसकी कावड़ को साथी कावड़ियों ने मंदिर में चढाई। ये देखकर सभी की आंख में आंसू आ गए।

Google source verification

Alwar News: कावड़ लाते समय बस की टक्कर से कावड़िये की मौत के बाद, उसकी कावड़ को साथी कावड़ियों ने मंदिर में चढाई। ये देखकर सभी की आंख में आंसू आ गए। मालाखेड़ा उपखंड के कलसाड़ा स्थित कावड़ सेवा शिविर में बरखेड़ा के दो कावड़िया की रखी हुई कावड़ को इसी गांव के कावड़ियों ने अपना धर्म भाईचारा निभाते हुए शिव जी के शिवालय में चढ़ाकर गंगाजल से अभिषेक किया। इस दौरान सभी शिवभक्त और कावड़ियों की आंखें आंसुओं से बहने लगी। बता दें बस दुर्घटना में गुरुवार को एक कावड़िये की मौत हो गई थी।

बरखेड़ा निवासी कावड़िया मुरारी लाल जाट तथा उसका साथी राजवीर जाट हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए थे जहां गुरुवार को डाक कावड़ शिविर कलसाड़ा में अलवर से मालाखेड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस चालक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिससे मुरारी लाल जाट निवासी बरखेड़ा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही उसका साथी राजवीर जाट घायल हो गया जिसे अलवर इलाज के लिए 108 से ले जाया गया जहां उसका इलाज अलवर के निजी अस्पताल में जारी है। दोनों कावड़ियों की कावड़ शिविर में रखी थी।

मालाखेड़ा: रोडवेज बस की टक्कर से 1 कावड़िये की हुई मौत, लगाया जाम 

जहां शुक्रवार को कलसाड़ा के समस्त कावड़ियों ने मिलकर अपने मृतक साथी मुरारी लाल को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहां से सभी कावड़ियों ने दोनों कावड़ लेकर गांव के प्राचीन पौराणिक शिव मंदिर पर नंगे पैर पहुंचे और बाबा भोले के जयकारे के बाद हरिद्वार से लाए हुए गंगाजल से अभिषेक किया। इस दौरान मौजूद शिव भक्त भोले भंडारी के सेवकों ने इस घटना को देखकर सभी का हृदय द्रवित हो गया और आंखों से अश्रु बहने लगे।

गैंगरेप के आरोप में अग्निवीर अरेस्ट, पुलिस ने सैनिक छावनी उत्तराखंड से किया गिरफ्तार