27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय तृतीया आज, शादियों की धूम… बाल विवाह पर रहेगी नजर 

शुभ योग में बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान भगवान को ककड़ी, भीगी हुई चना दाल और सत्तू का भोग लगाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

शुभ योग में बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान भगवान को ककड़ी, भीगी हुई चना दाल और सत्तू का भोग लगाया जाएगा। अबूझ सावा के चलते जिलेभर में एकल और सामूहिक विवाहों की धूम रहेगी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संया में जोड़े परिणय बंधन में बंधेंगे।

अक्षय तृतीया पर खरीदारी का भी शुभ फल रहता है। ऐसे में बाजारों में खरीदारी भी परवान पर होगी। इस दिन सोना और चांदी के आभूषण खरीदने पर अक्षय फल मिलता है। ऐसे में सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी।

बाल विवाह पर रहेगी नजर

आखातीज पर बाल विवाह होते हैं। पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से इस पर निगरानी रखेंगे। एसडीएम को बाल विवाह रोकने के जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें:
नाबालिग से बलात्कार के मामले में 20 साल का कारावास