6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही चिता पर परिवार के 4 लोगों का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम, लोग बोले ऐसा किसी के साथ ना हो

भनोखर रोड पर गत रात्रि ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से तीन बच्चों व उनके पिता की मौत के बाद पोस्टमार्टम शुक्रवार को कठूमर सीएसचसी पर मेडिकल बोर्ड से कराया गया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Apr 07, 2023

bura_hua.jpg

कठूमर (अलवर)। भनोखर रोड पर गत रात्रि ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से तीन बच्चों व उनके पिता की मौत के बाद पोस्टमार्टम शुक्रवार को कठूमर सीएसचसी पर मेडिकल बोर्ड से कराया गया। गमगीन माहौल में पैतृक गांव सुंडयाना में चार चिताएं एक साथ जलती देख हर कोई की आंखें नम थी। अंतिम संस्कार में आस पास के गांवों के सैंकड़ों लोग पहुंचे। अब इस परिवार में मृतक मुरारीलाल की आठ वर्ष की लड़की, वृद्ध मां व घायल पत्नी बची है। पोस्टमार्टम के दौरान कानून एवं व्यवस्था को लेकर एसडीएम, डीएसपी, कठूमर, खेरली, बहतुकला एसएचओ मय जाप्ता, क्यूआरटी टीम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

भनोखर रोड पर गुरुवार रात अवैध बजरी के टैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच जने सुंडयाना निवासी मुरारीलाल, उनकी पत्नी लाडबाई, एक पुत्री, और दो पुत्र कठूमर से अपने गांव जा रहे थे कि मंडावर की ओर से आ रहे एक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सुंडयाना मोड़ पर टेंपो के टक्कर मार दी। जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी और बच्चों के पिता ने कठूमर सीएचसी में दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से टेंपो में सवार पिता सहित चार बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर घायल

सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क पर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता शुरू की। रात्रि में करीब 1 बजे एसडीएम लाखनसिंह गुर्जर, डीएसपी अशोक चौहान की समझाइश पर ग्रामीण शवों को घटना स्थल से उठाने पर राजी हुए। रात्रि दो बजे शवों को कठूमर सीएचसी पहुंचाया गया।

अस्पताल परिसर में धरने पर बैठै
परिजन पोस्टमार्टम की जगह अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार सुबह विरोध-प्रदर्शन करते हुए अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गए। एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर व पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान की दो घंटे की समझाइश के बाद मृतकों के परिजन व ग्रामीण की सहमति होने के बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मृतक के परिजन में शेष बची एक लड़की को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए का मुआवजा आदि मांगे रखी गई।

यह भी पढ़ें : झोपड़े में जिंदा जल गई 3 वर्षीय मासूम, बड़ी बहन के पैर झुलसे

जिस पर एसडीएम ने मृतकों के परिजनों से आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना आदि का लाभ दिलाने में पूर्ण प्रयास करेंगे। पोस्टमार्टम व पंचनामा के बाद शवों को अपने साथ ले गए। इस मामले में मृतक के छोटे भाई विजेंद्र ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध लापरवाही व तेजी से टैक्टर चला कर टेंपो के टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।