
मृतकों की फाइल फोटो: पत्रिका
Rajasthan Road Accident: अलवर के शिवाजी पार्क में सड़क दुर्घटना में मृतक दंपती का बुधवार को तीजकी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर कोई गमगीन नजर आया। सतीश विजय (52) और उनकी पत्नी पिंकी विजय (50) की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक दंपती शिवाजी पार्क में अकले रहते थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी और बेटा रूस में एमबीबीएस कर रहा है। बेटे के अलवर पहुंचने पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक दंपती का अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि मृतक दंपती सोमवार रात को त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान दंपती के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी।
मामले में मृतक के बड़े भाई केदार प्रसाद विजय पुत्र खैरातीलाल निवासी शिवाजी पार्क ने मंगलवार सुबह थाने में कार चालक अपूर्व जैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
Published on:
26 Jun 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
