scriptAlwar: आंगनबाड़ी केन्द्र पर मुरमुरे के पैकेट में निकली मृत छिपकली, वीडियो हुआ वायरल | Alwar: Dead lizard found in puffed rice packet at Anganwadi centre | Patrika News
अलवर

Alwar: आंगनबाड़ी केन्द्र पर मुरमुरे के पैकेट में निकली मृत छिपकली, वीडियो हुआ वायरल

अलवर में लक्ष्मणगढ़ महिला एवं बाल विकास कार्यालय के जट बास (बड़का) आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार में मृत छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अलवरJun 11, 2025 / 12:48 pm

Rajendra Banjara

पोषाहार में मृत मिली छिपकली

अलवर में लक्ष्मणगढ़ महिला एवं बाल विकास कार्यालय के जट बास (बड़का) आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार में मृत छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता कह रही है कि बच्चों को नाश्ता कराते वक्त पोषाहार में मृत छिपकली निकली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ओर से इस वीडियो को अपने अधिकारियों की ग्रुप में डाला तो इसके बाद उसको फोन कर डांट-फटकार लगाई और ग्रुप से वीडियो को डिलीट करवाया गया।
पोषाहार में मृत मिली छिपकली
इधर आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर ठेकेदार की ओर से पुराना माल डाला जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ है। विभाग की सुपरवाइजर सीमा मीणा से इस मामले में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ये जानकारी निदेशालय पोषाहार शाखा से प्राप्त हुई है। जिसकी जांच के लिए संबंधित सुपरवाइजर को शाम तक रिपोर्ट देने के लिए उपनिदेशक की ओर से निर्देशित कर दिया है। -बंटी बालोटिया, सीडीपीओ, लक्ष्मणगढ़

Hindi News / Alwar / Alwar: आंगनबाड़ी केन्द्र पर मुरमुरे के पैकेट में निकली मृत छिपकली, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो