8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: तेज गर्मी से धमाके के साथ फटी सड़क, लोग सहमे… बीच सड़क पर बना ब्रेकर 

अलवर शहर की स्कीम नंबर दो कॉलोनी में दोपहर अचानक तेज धमाके के साथ सीसी सड़क फट गई और करीब दो फीट तक ऊंची उठ गई। धमाके जैसी आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।

less than 1 minute read
Google source verification

सीसी सड़क लगभग दो फीट ऊपर उठ गई

अलवर शहर की स्कीम नंबर दो कॉलोनी में दोपहर अचानक तेज धमाके के साथ सीसी सड़क फट गई और करीब दो फीट तक ऊंची उठ गई। धमाके जैसी आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।


स्थानीय लोगों के अनुसार यह सीमेंट-कंक्रीट सड़क दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई गई थी। सड़क की फटने के साथ उसका हिस्सा इतना ऊपर उठ गया कि वहां से गुजरने वाली गाड़ियां अटकने लगीं। स्थिति यह रही कि कई कार चालकों को सड़क की खराब हालत देखकर रास्ता बदलना पड़ा।

स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाए। फिलहाल प्रशासन या पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।