21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जिले के ये 14 राजकीय विद्यालय और हुए अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत

जिले में पहले 148 अंग्रेजी माध्यम स्कूल हुआ करते थे, लेकिन 14 और स्कूल जुड़ने से कुल संख्या 162 हो गई है। इस बदलाव की घोषणा 2022-2023 के बजट में की गई थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
2q_hg.jpg

14 राजकीय विद्यालय और हुए अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत

अब कुल 164 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं जिन्हें राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया गया है। जिले में पहले 148 अंग्रेजी माध्यम स्कूल हुआ करते थे, लेकिन 14 और स्कूल जुड़ने से कुल संख्या 162 हो गई है।

इस बदलाव की घोषणा 2022-2023 के बजट में की गई थी। प्रारंभ में, इन स्कूलों में केवल कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र ही पढ़ेंगे, लेकिन अगले सत्र से कक्षा 6 से 8 तक के लिए भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शुरू की जाएगी। र्तमान में संचालित 148 विद्यालयों में 565 पद रिक्त हैं। साथ ही बताया जा रहा है अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने से दाखिले की संख्या में भी कमी आई है।

ये विद्यालय हुए हैं क्रमोन्नत

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, अगारी थानागाजी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धाहरा थानागाजी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ढाणी चैचियान बानसूर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हिंगला की ढाणी तिजारा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रावती की ढ़ाणी बानसूर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंदोक मालाखेड़ा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ी पोखर रामगढ़
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चोरोटी, रामगढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, इशान का बास रामगढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खरवा रामगढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मानकी रामगढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ओडेला रामगढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शहजपुर रामगढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पावटा कठूमर

यह भी पढ़ें - अंजू के शादी करने पर पिता का छलका दर्द, कहा- अब वो हमारे लिए मर गई…