19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जिले में तीसरा मोर्चा भी लगा रहा है दम

इस विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा भी लगा रहा है दम। इनमे असपा ने 5, बसपा ने 10 व आप ने 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी उतारे हैं। कई सीटों पर आप, बसपा व असपा के प्रत्याशी मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं। इस कारण से वोट प्रतिशत बंट सकता है।

2 min read
Google source verification
dfgfc.jpg

इस विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा भी लगा रहा है दम। इनमे असपा ने 5, बसपा ने 10 व आप ने 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी उतारे हैं। कई सीटों पर आप, बसपा व असपा के प्रत्याशी मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं। इस कारण से वोट प्रतिशत बंट सकता है।

बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी दोनों ही काशीराम विचारधारा की पार्टी हैं। ऐसे में इन दोनों विचारधारा के वोटरों का झुकाव इस बार बसपा के साथ-साथ असपा की तरफ भी है। जिसके चलते एससी वोट बैंक दोनों पार्टियों के बीच आपस में बंट सकता है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पिछले विधानसभा चुनाव में अलवर जिले में मजबूती से ताल ठोकी।

तिजारा और किशनगढ़बास दो सीटों पर बसपा जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वहीं, कई सीटों पर बसपा प्रत्याशियों दूसरे-तीसरे नम्बर पर रहे और अच्छे वोट लिए, लेकिन इस बार आजाद समाज पार्टी (असपा) भी चुनाव मैदान में कूद पड़ी है।

बसपा ने अलवर जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे। जिनमें अलवर शहर से नेहा शर्मा, अलवर ग्रामीण से जगदीश मेहरा, रामगढ़ से दीवानचंद, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से धर्मसिंह, कठूमर से दिनेश बैरवा, किशनगढ़बास से सिमरत कौर, तिजारा से हेमकरण, मुंडावर से पृथ्वीराज, बानसूर से मुकेश यादव और बहरोड़ से ओमवीर को टिकट दिया, लेकिन पार्टी सिम्बल देरी से मिलने के कारण बहरोड़ प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया।

फिलहाल 10 सीटों पर बसपा के प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, असपा ने अलवर में 5 सीटों पर ताल ठोकते हुए बानसूर से पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा, तिजारा से उदमीराम पोसवाल, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, मुंडावर से डॉ. अंजलि यादव और थानागाजी से रोहिताश घांघल को मैदान में उतारा है।

आप भी 8 सीटों पर ठोक रही ताल

आम आदमी पार्टी ने भी इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरजोर तरीके से ताल ठोकी है। आप ने अलवर जिले की 11 में से 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें अलवर ग्रामीण से महावीर राजोरिया, रामगढ़ से विश्वेन्द्र सिंह, थानागाजी से कैलाश मीणा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीणा, कठूमर से सुनील बैरवा, बहरोड़ से हरदान गुर्जर, मुंडावर से अनिता चौधरी, किशनगढ़बास से चरण यादव को प्रत्याशी हैं। अलवर शहर, बानसूर और तिजारा से आप ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।