
Alwar donated Rs 25 crore for Ram temple
Alwar donated Rs 25 crore for Ram temple राम मंदिर बनने से अयोध्या की छवि भी एकदम बदल सी गई है। अब ये एक नई अयोध्या है, जिसके पास एक नई तरह से विकसित अपना रेलवे स्टेशन है, खुद का एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है। 22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 23 जनवरी से भक्त दर्शन कर सकेंगे। इस मंदिर में अभी तक आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। भव्य राम मंदिर के निर्माण में 900 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं और अभी करोड़ों रुपए खर्च होंगे।
इसमें पूरे देश में राम भक्तों की ओर से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण में अलवर वासियों का भी पूरा सहयोग है। अभी तक अलवर से करीब 25 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. केके गुप्ता ने बताया कि संघ की ओर से अभियान चलाकर करीब 18 करोड़ रुपए एकत्रित कर मंदिर निर्माण के लिए भेजे गए हैं। संघ की ओर से अलवर को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें अलवर, भिवाडी व कोटपूतली शामिल है।
अभियान में अलवर से साढ़े छह करोड़, भिवाड़ी से साढ़े पांच करोड़ तथा कोटपूतली से साढ़े छह करोड़ रुपए एकत्रित किए गए। ये राशि पहले ही भेजी जा चुकी हैं। इसके बाद अलवर के दो बडे भामाशाहों ने 1-1 करोड़ रुपए की राशि दी।
इसके बाद राम भक्तों को अयोध्या ट्रस्ट के अकाउंट नंबर दे दिए गए। जिसमें भक्त सीधे ही आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण शुरू होने पर करीब दो वर्ष पूर्व जनवरी से फरवरी माह तक अभियान चलाकर राशि एकत्रित की गई थी। डा. गुप्ता ने बताया कि यह मंदिर 2025 तक बनकर पूरा होगा।
यह भी पढ़ें
अब पैन कार्ड की तरह मिलेगा परमानेंट एजुकेशन नम्बर, पढ़ें पूरी खबर
Published on:
17 Jan 2024 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
