
फाइल फोटो
अलवर। जिला रोजगार कार्यालय में 25 जुलाई को सुबह 10 बजे रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि शिविर में जापानी जोन नीमराणा की कंपनी, आईटीआई, प्लंबर, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, सीनियर सैकंडरी उत्तीर्ण आयु के 18 से 24 साल, हेवल्स इंडिया लिमिटेड नीमराणा बीटेक, डिप्लोमा, इंजीनियर, वर्ष 21 से 23 के पास आउट, आयु 22 से 25 वर्ष की भर्ती करेंगेे।
यजाकी इंडिया प्रा. लि. भिवाड़ी, हेल्पर आईटीआई, अप्रेंटिस ऑपरेटर, डिप्लोमा इंजीनियर, आयशर ट्रैक्टर, टेफे मोटर, अलवर आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर, मैटसो ऑटोटेक, अलवर टिर व वैल्डर अप्रेंटिश, भारतीय जीवन बीमा निगम, अलवर अभिकर्ताओं के लिए योग्यता सी. सैकंडरी, स्नातक, मैसर्स वर्तिका केमिकल एंड फार्मास्युटिकल लि.भिवाडी, बीएससी तथा राजस्थान पत्रिका अलवर की ओर से सैंकडरी, सीनियर सैकंडरी योग्यता के आर्शार्थियों की भर्ती की जाएगी।
Updated on:
25 Jul 2024 09:08 am
Published on:
24 Jul 2024 12:13 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
